डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन

माननीय कृषि मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि किसानों को डीजल अनुदान के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को चालू कर दिए गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 19,38,207 और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 11,64,938 किसानो को डीजल अनुदान खरीफ का लाभ मिल चूका है। वर्षो बाद सुखार की स्थिति को देकते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला किया है। सुखार के कारन कृषि कार्य में हो रहे अधिक खर्च किसानों की मज़बूरी है इस कारन कई किसान खेती न करने की स्थिति में है।  
डीजल खरीफ अनुदान (2022-23)
बिहार सरकार द्वारा लागु किए गए इस योजना से बिहार के लाखो किसानों को बहुत फायदा होने वाला है और उनकी खेती भी सुचारु रूप से हो सकती है। फ़िलहाल एक एकर की सिंचाई के लिए 600 रूपये का अनुदान जो की अधिकतम 8 एकर तक के किसानों को मिल सकेगा।  इस योजना के तहत किसान को प्रति एकर 600 रूपये का अनुदान यानि 60 रूपये प्रति लीटर की दर से डीजल खरीदने के लिए अनुदान मिल सकेगा। यह अनुदान किसान के अलावा बटाईदार को भी मिलेगा जिनको की अपनी भूमि न होने के बावजूद दूसरे के भूमि पर कृषि कार्य करते हैं। 
डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 
डीजल अनुदान खरीफ की अनुदान राशि किसानो के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। मानसून में बारिश नहीं होने के कारन पुरे राज्य के किसान परेशान है और किसानो को मज़बूरी बस खेती के लिए पटवन का सहारा लेना पर रहा है जोकि गरीब किसान के लिए बहुत बरी समस्या है। जिन किसानो को इस योजना का लाभ पहले मिल चूका है वे सभी किसान अपने रजिस्ट्रेशन ऑय डी से फिर से अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।  जबकि नए किसानो को सर्वप्रथम प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत होना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नांकित सुचना अपने पास रखे तभी ऑनलाइन आवेदन करे।  
  • खाता नंबर
  • खेसरा नंबर
  • थाना नंबर
  • कुल सिंचित रकवा
  • सिंचित भूमि का रकवा
  • बगल के किसान का नाम
  • क्रय की गई डीजल का मूल्य
  • रसीद संख्या
  • पेट्रोल पंप का नाम
डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन - 
All interested Farmers can apply for this diesel subsidy by visiting the Online Apply Portal Now - https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
On the home page, there is an option called Diesel Anudan Kharif(2022-23)-Avedan Kare, Click it and either proceed with your existing Registration ID or Register yourself first. 
Portal has been designed for farmers only, Everything in the portal is available in English so that farmers can understand it and they can apply online. In case of any problem in applying online farmers can contact the land line number - 0612-2233555 or Farmers can also Toll Free Number - 1800 180 1551
डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश - 
  • कृपया आवेदन करने से पहले अपने आधार नंबर की जाँच कर ले 
  • अनुदान की राशि आधार नंबर से लिंक बैंक खाते पर भेजी जाती है
  • डीजल का कंप्यूटराइज्ड रसीद ही मान्य होगा
  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड, रसीद पर पंजीकरण संख्या के 10 अंक शुरुआत से, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | 
  • डीजल अनुदान आवेदन का रसीद 29-07-2022 से 30-10-2022 तक का हीं मान्य होगा एवं किसान ऑनलाइन आवेदन सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक कर सकेंगे। 
As per recent DBT Agriculture portal updates so far 10,66,373 farmers have applied for the Diesel subsidy. 

Featured Post

Online Registration of Programmers in BELTRON for BE/BTech/MCA

Bihar Government and BELTRON - Based in Patna, Bihar, Bihar State Electronics Development Corporation Limited (BELTRON) is an Indian state-o...